बेटे की मारपीट से तंग मां ने किया था सुसाइड: सागर में शराब पीकर घर में बेटा उत्पात मचाकर करता था मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Hindi NewsLocalMpSagarSon Used To Create Ruckus In The House After Drinking Alcohol In Sagar, Case Filed For Abetment To Suicide

सागर20 मिनट पहले

कॉपी लिंकबहरोल थाना। - Dainik Bhaskar

बहरोल थाना।

सागर के बहरोल थाना क्षेत्र में वृद्धा के आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके ही बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। बेटा अक्सर शराब के नशे में घर आकर उत्पात मचाता था और मां के साथ मारपीट करता था। घटना के दिन भी बेटे ने मां के साथ मारपीट की थी।

पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को मुन्नीबाई पति रमेश यादव उम्र 70 साल निवासी मऊ ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। शव का पीएम कराने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने परिवार वालों के बयान लिए। बयानों में मृतका मुन्नीबाई के पति रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि करीब 5 साल पहले बड़ा बेटा खत्म हो गया है। छोटा बेटा मेहरबान यादव है, जो घर में रहता है। कोई काम नहीं करता। आए दिन शराब पीता रहता है। घर में आकर पैसे मांगता है और पैसे ले जाकर शराब पी लेता है।

शराब के नशे में अक्सर घर आकर मुझे, मृतका मुन्नीबाई, बहू और नातिन के साथ मारपीट करता है। घटना दिनांक 29 जुलाई को भी बेटा मेहरबान शराब पीकर घर आया था। उसने मां मुन्नीबाई के साथ मारपीट की थी। बेटे की रोज-रोज की हरकतों से परेशान होकर मुन्नीबाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में बहरोल थाना पुलिस ने पिता रमेश यादव के बयानों के आधार पर बेटा मेहरबान यादव निवासी मऊ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!