इंदौर4 मिनट पहले
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का खूबसूरत श्रृंगार किया गया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। भगवान को सुंदर नए वस्त्र पहनाए। विभिन्न किस्म के फूलों का हार भगवान को पहनाया। भगवान के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी मनमोहक श्रृंगार किया गया। गुलाब की पंखुड़ियों से भगवान का सिंहासन सजाया। मंदिर के पुजारी पंडित सतपाल महाराज ने भगवान का पूजन कर उनकी आरती की। यहां दूर-दूर से भक्त भगवान गणेश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं।
खजराना गणेश का आज का श्रृंगार
इधर, मंगलवार को रणजीत हनुमान जी का सुंदर श्रृंगार किया गया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया गया। रणजीत हनुमान जी को नए वस्त्र पहनाए। आंकड़े के पत्तों पर चंदन से जय सीताराम लिख कर पत्तों की माला सुंदर हार भगवान को पहनाया। विभिन्न किस्म के फूलों की पंखुड़ियों से भगवान का सिंहासन सजाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने भगवान का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मंगलवार होने से ढोलक मजीरों के साथ भगवान की आरती की गई।
रणजीत हनुमान का आज का श्रृंगार
खबरें और भी हैं…