भोपाल10 मिनट पहले
कॉपी लिंक
यात्री ट्रेनों की पंक्चुएलिटी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर को 10वां स्थान मिला है। जबकि रतलाम मंडल से संबंधित वेस्टर्न रेलवे को चौथा नंबर मिला है। हालांकि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर ट्रेनों की पंक्चुएलिटी के मामले में देशभर में पहले नंबर पर आया है। दरअसल वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल के बीना से लेकर कटनी-जबलपुर सेक्शन के माध्यम से पावर हाउसों अप्रैल से लेकर जून तक कोयला सप्लाई चलती रही।
इस वजह से यात्री गाड़ियों का कैंसिलेशन हुआ और पंक्चुएलिटी कम हो गई। जोन के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि रेल मंत्रालय की प्राथमिकता वाले कोल सप्लाई के कारण हम थोड़ा पिछड़े हैं, अगली बार इसमें सुधार करेंगे।
हालांकि भोपाल रेल मंडल ने कोरोना काल के दौरान 97 और उसके बाद 93 फीसदी तक पंक्चुएलिटी मेंटेन की थी। रेल अधिकारियों का कहना है कि जो अन्य जोन रैंक में ऊपर आए हैं, वहां पर कोल सप्लाई का मामला नहीं था। इस वजह से भी उन्होंने बेहतर तरीके से पंक्चुएलिटी मेंटेन की। गौरतलब है कि देशभर में कुल 16 जोन व 64 रेल मंडल हैं।
खबरें और भी हैं…