सागर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विवाद, कुर्सियां चलीं: पानी की बौछारों के बीच सूर्य विजय अखाड़े की टीम ने फोड़ी मटकी, गोविंदा आला रे… गाने पर झूमे युवा

Hindi NewsLocalMpSagarThe Team Of Surya Vijay Akhara Broke The Matki Amidst Water Cannons, The Youth Danced On The Song Govinda Aala Re…

सागरएक घंटा पहले

पानी की बौछारों के बीच फोड़ी मटकी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंगलवार रात सागर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता कटरा स्थित म्युनिसिपल स्कूल के सामने रखी गई। प्रतियोगिता में युवाओं की टोलियों ने हिस्सा लिया। मटकी करीब 25 फीट ऊपर बांधी गई। इसे ऊपर-नीचे भी किया जा रहा था। प्रतियोगिता शुरू होते ही युवाओं की टोलियों ने मटकी फोड़ने मशक्कत शुरू की। मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। गोविंदा आला रे… भगवा रंग जैसे गानों पर युवा जमकर झूमे। डीजे की धुन पर नाचते समय कुछ युवाओं के बीच विवाद हुआ। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद युवा फिर मस्ती से झूम उठे। इधर, मटकी फोड़ने के लिए टीमें एक के बाद एक दम लगा रही थीं। फायर बिग्रेड से मटकी फोड़ रही टीमों पर पानी की बौछार की जा रही थी। आखिर में मटकी को स्थाई किया गया। जिसके बाद विवेकानंद वार्ड के सूर्य विजय अखाड़े की टीम ने पहले ही प्रयास में मटकी फोड़ दी। मटकी फूटते ही कार्यक्रम स्थल पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… गूंज उठा। लोग डीजे की धुन पर जमकर झूमे। चारों तरफ पानी की बौछारें की गई।

प्रतियोगिता देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़।

प्रतियोगिता देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़।

विवाद में चलीं कुर्सियां, दो को पकड़ ले गई पुलिसमटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान डीजे की धुन पर युवा नाच रहे थे। इसी दौरान कुछ युवाओं के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही युवाओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाना शुरू कर दी। विवाद होते देख तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़कर अपने साथ ले गई। हालांकि विवाद से कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा। मामला शांत होते ही युवा फिर डीजे की धुन पर झूमने लगे।

युवाओं को समझाइश देकर शांत कराती पुलिस।

युवाओं को समझाइश देकर शांत कराती पुलिस।

विजेता टीम को दिया 25 हजार का नकद इनामप्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाली सूर्य विजय अखाड़े की टीम को विधायक शैलेंद्र जैन ने 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं एक टीवी दी गई। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को प्रोत्साहन राशि 1100 रुपए देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बड़़ी संख्या में शहरवासी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।

विजेता टीम को सम्मानित करते हुए विधायक जैन।

विजेता टीम को सम्मानित करते हुए विधायक जैन।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!