कूनाे नेशनल पार्क: कूनो में 15 सितंबर तक आ सकते हैं चीते, वीवीआईपी के आने की संभावना

श्याेपुर14 मिनट पहलेलेखक: अनिल शर्मा

कॉपी लिंकएक सप्ताह में एनटीसीए के दाे अफसरों ने किया निरीक्षण। - Dainik Bhaskar

एक सप्ताह में एनटीसीए के दाे अफसरों ने किया निरीक्षण।

कूनाे नेशनल पार्क में चीते 15 सितंबर के आसपास आ सकते हैं। इस मौके पर वीवीआईपी के आने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह से कूनाे नेशनल पार्क में चल रही युद्धस्तर की तैयारियां इसका संकेत हैं। युद्धस्तर पर की जा रहीं तैयारियों की मंगलवार की रात पालपुर रेस्ट हाउस पर प्रमुख सचिव फाॅरेस्ट अशाेक वर्णवाल, एनटीसीए के सदस्य सचिव एससी यादव ने तैयारियाें की समीक्षा भी कर चुके हैं।

दाेनाें अफसराें ने तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए । बैठक में डब्ल्यूआईआई के डीन वायवी झाला, पीसीसीएफ जेएस चाैहान, डीजी फाॅरेस्ट सीपी गाेयल सहित कूनाे नेशनल पार्क के अधिकारी और चीताें काे लाने की तैयारी कर रहे विशेषज्ञ भी माैजूद रहे। पीसीसीएफ जेएस चाैहान का कहना है कि तैयारियाें का जायजा लिया है, जाे तैयारियां शेष रह गई हैं, उनकाे कूनाे नेशनल पार्क प्रबंधन डब्ल्यूआईआई के डीन वायवी झाला के मार्गदर्शन में पूरी कराएगा।

चीतों के साथ वीवीआईपी ताे आएगा

कूनाे में एनटीसीए अफसर आए थे। उन्हाेंने भ्रमण कर बैठक ताे ली, मगर वीवीआईपी और चीताें के आने की तारीख मुझे पता नहीं है। हालांकि वीवीआईपी ताे आएगा, वह काेई भी हाे सकता है।-सीएस निनामा, सीसीएफ कूनाे नेशनल पार्क

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!