Hindi NewsLocalMpDamohThe Whole House Suddenly Collapsed In Samara Village Around 12 O’clock In The Night, The Family Camp On The Way
दमोह13 मिनट पहले
दमोह जिले की ग्राम पंचायत सेमरा हजारी में रहने वाले एक दलित परिवार का घर मंगलवार रात करीब 12 बजे अचानक ढह गया। मकान की दीवारें सरकने ने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग अपने सोते हुए बच्चों को उठाकर अचानक घर के बाहर भागे। चंद ही मिनटों में पूरा घर धराशाई हो गया। परिवार के लोग यदि आहट ना सुन पाते, तो सभी की जान जा सकती थी। परिवार के सदस्य रामेश्वर अहिरवाल ने बताया कि रात में मकान गिर गया। तभी से परिवार के सभी सदस्यों के साथ बच्चों को लेकर घर के बाहर रोड पर डेरा जमाया है। गांव के सरपंच से भी बात की है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली। तहसीलदार को फोन लगाया था तो उनका कहना है कि आवेदन देना पड़ेगा तभी उन्हें मुआवजा मिल पाएगा। अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। घर का जरूरी सामान निकाल कर सड़क पर बैठने के लिए हम सब भी मजबूर हैं।
खबरें और भी हैं…