छिंदवाडा22 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जिले के चौरई के झिलमिली गांव से सटी नदी में मछली पकड़ते वक्त पैर फिसलने से पानी में बहे युवक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिला। मंगलवार के दिन युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था, जिसके बाद से चौरई, चांद पुलिस गोताखोरों और होमगार्ड की टीम के साथ उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन बुधवार को भी उसका सुराग नहीं लग सका। चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मरकाहांडी निवासी 29 वर्षीय जीवन पिता मलखू वर्मा नामक युवक एक दिन पूर्व मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए झिलमिली गांव की पेंच नदी में गया था।यहां पैर फिसलने की वजह से जीवन पानी में बह गया और उसके बाद से लापता है। मंगलवार के दिन से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन बुधवार को भी सुराग नहीं मिलने की वजह से गुरुवार को पुन: उसकी तलाश पानी में की जाएगी।
खबरें और भी हैं…