नर्मदापुरम में रसूलिया रेलवे फाटक कल से रहेगा बंद: 3 सितंबर तक बंद रहेगा यातायात,  परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग

नर्मदापुरम30 मिनट पहले

कॉपी लिंकप्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवे फाटक 25 अगस्त से 3 सितंबर तक बंद रहेगा। रसुलिया डबल फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर अनुरक्षण कार्य के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस कारण परिवर्तित मार्ग से वाहन निकल पाएंगे। इस दौरान बस व छोटे वाहन मीनाक्षी चौक, आईटीआई, पहाड़ियां होते हुए आ-जा सकेंगे। भारी वाहन शहर के बाहर फोरलेन के रास्ते जा जाएंगे।

अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि रेलवे, कार्य एजेंसी, डीएसपी ट्रैफिक एवं नगरपालिका को निर्देशित किया गया है की वे निर्माण कार्य के दौरान 24 घंटे लगातार पर्याप्त डाईवर्जन करें। निर्माण एजेंसी आउटसोर्सिग के माध्यम से मेन पावर की व्यवस्था करें। निर्माण स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, रेडियम रिफलेक्टर एवं सूचना बोर्ड भी लगाएं जाए। यह मेन पावर इटारसी रोड, बाबई बायपास तिराहा , भोपाल तिराहा, डोलरिया में इटारसी रोड तिराहा, बुदनी में गडरिया नाला स्थल पर बोर्ड व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!