Hindi NewsLocalMpBhindWhen The Baisali River Was In Spate, The Elderly Man Passing The Buffalo Died Due To Drowning In The Water.
भिंड21 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग नदी के तेज बहाव में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सिकहाटा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश पुत्र रामसेवक शर्मा अपनी भैंसों को लेकर खेतों पर गए थे। बैसाली नदी में तेज पानी आने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति बीते रोज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पानी से निकलना चाहा। इस दौरान पानी का तेज बहाव बढ़ गया। पानी के बहाव में जगदीश फंस गया। जिससे डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्य अनूप शर्मा पुत्र प्रेम नारायण शर्मा ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी।
खबरें और भी हैं…