Hindi NewsLocalMpKhandwaThe Amount Of Electricity Generated In The Indira Sagar Dam Built On Narmada Last Year Is Likely To Be Generated In This Monsoon Season Only.
खंडवा21 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पहली बार ऐसी तस्वीर
लगातार पानी छोड़े जाने से बांध के निचले हिस्से में मां नर्मदा का विहंगम दृश्य नजर आयाजून से 22 अगस्त तक ही 870 मिलियन यूनिट बिजली बनाई जा चुकी
नर्मदा उफान पर है। मंगलवार दोपहर इंदिरा सागर बांध के 12 गेट साढ़े चार से पांच मीटर तक खाेल दिए गए। यहां से पानी छोड़ने पर आगे ओंकारेश्वर के भी 23 गेट खोलना पड़े। 12 दिन से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले हुए हैं। लगातार पानी छोड़े जाने से बांध के निचले हिस्से में मां नर्मदा का विहंगम दृश्य नजर आया।
ड्रोन से ली गई तस्वीर में पहली बार इंदिरा सागर बांध, पावर हाउस, भोपाल-खंडवा को जोड़ने वाली सड़क का पुल और ओंकारेश्वर बांध की ओर जाने वाला पानी एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है। इंदिरा सागर बांध के महाप्रबंधक एके सिंह के अनुसार इस बांध से पिछले पूरे साल में जितनी बिजली बनी थी, उतनी बिजली इस साल मानसून सीजन में ही बनने की संभावना है। पिछले साल 1750 मिलियन यूनिट बिजली बनाई गई थी। लेकिन जून से 22 अगस्त तक ही 870 मिलियन यूनिट बिजली बनाई जा चुकी है।
खबरें और भी हैं…