लग्जरी वाहन से नशे की तस्करी: रीवा में 4.52 लाख रुपए की 3015 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, तस्कर पुलिस को देखकर हुआ फरार, इन्डीवर कार जब्त

Hindi NewsLocalMpRewaIn Rewa, 3015 Vials Of Narcotic Cough Syrup Worth Rs 4.52 Lakh Seized, Smugglers Absconded After Seeing Police, Endeavor Car Seized

रीवा2 घंटे पहले

कॉपी लिंकचोरहटा थाना अंतर्गत बैजनाथ से मध्येपुर मार्ग का मामला

रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बैजनाथ-मध्येपुर मार्ग में नशे की तस्करी करते हुए लग्जरी वाहन को जब्त किया है। जबकि वाहन के अंदर मौजदू तस्कर फरार हो गए है। सूत्रों की मानें तो चोरहटा पुलिस ने 4.52 लाख रूपए की 3015 शीशी नशीली कप सिरप जब्त की गई है। वहीं इन्डवर कार को बरामद कर थाने में खड़ा कराया गया है। चोरहटा पुलिस ने NDPS एक्ट का प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से बड़े मात्रा में नशे के तस्करी की सूचना मिली। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि सतना तरफ से एक सफेद रंग की इन्डवर कार में अवैध नशीला पदार्थ आ रहा है। ऐसे में बैजनाथ से मध्येपुर मार्ग पर 53 एकड माइंस खदान महुआ के पेड़ के पास घेराबंदी की गई।

तभी सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी खड़ी दिखी। रात में टार्च की रोशनी देखकर एक व्यक्ति गाडी छोड़कर भाग गया। वाहन फोर्ड इन्डवर कार क्रमांक यूपी 67 एसी 4463 की तलाशी लिया। जिसमे 12 खाकी कार्टून और 5 अन्य कार्टून में 04 लाख 52 हजार 250 रुपए की 3015 शीशी नशीली कफ सिरप मिली है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!