Hindi NewsLocalMpSehoreAverage Rainfall Recorded In The District So Far Is 1328.4 Mm, 0.9 Mm Of Rain In The Last 24 Hours
सीहोर17 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सीहोर में 1 जून से 24 अगस्त तक 1329.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 668.9 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 24 अगस्त 2022 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1469.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1474.5 आष्टा में 1171.2, जावर में 1004.0, इछावर में 1348.3, नसरूल्लागंज में 1175.4, बुधनी में 1411.0 और रेहटी में 1580.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 4 बजे तक 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1.5, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, नसरुल्लागंज में 5.3, बुधनी में 0.0 एवं रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
खबरें और भी हैं…