उज्जैन13 मिनट पहले
उज्जैन: शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत देवास रोड़ स्थित डिवाइन वैली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संचालित एक स्पा सेंटर (मसाज पार्लर) पर बीती रात 7 से 8 नकाब बन्द बदमाशों में जमकर तोड़ फोड़ कर दी। जिससे पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अफरा तफरी मच गई। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है की हमलावर कौन थे और हमला किस लिए करने आये थे।
बीती रात डिवाइन वैली मल्टी के फर्स्ट फ्लोर पर प्लेनेट स्पा नाम से संचालित होने वाले मसाज पार्लर में अज्ञात लोगो ने बीती रात उत्पात मचाया। स्पा सेंटर के संचालक अली खान ने बताया कि मंगलवार को लगभग सात बजे 7 से 8 बदमाश मुंह पर कपडा बांधे आए और तोड़फोड़ करने लगे। घटना में स्पा सेंटर का फर्नीचर, काउंटर, काँच, कंप्यूटर, ए सी टूट गए। अली ने बताया कि दोपहर में भी कुछ युवक अड़ी बाजी करते हुए रुपयों की माँग कर रहे थे, शाम को अचानक तोड़फोड़ की घटना हो गई।
सीसीटीवी के आधार कार्रवाई
संचालक ने बताया कि बदमाश कौन थे, ये तो नहीं पता, लेकिन बदमाशों ने स्पा सेंटर में तोड़फोड़ की है। गल्ले में रखा 12000 करीब नगदी ले गए। पूरे मामले में स्पा संचालक अली खान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने कहा कि बदमाशों की CCTV फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
बदमाशों का अड्डा
देवास रोड स्तिथी डिवाइन वैली मल्टी पर बदमाशों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है। स्पा सेंटर में उत्पात मचाने वाले असामजिक तत्वों का अड्डा बनती जा रही है, मुख्य मार्ग देवास रोड से सटी और पॉश कॉलोनी ऋषि नगर के लगी ये मल्टी में संचालित होने वाले स्पा सेंटर पर पहले भी विवाद होते रहे हैं।
खबरें और भी हैं…