24 घंटे से बेतवा नदी का नहीं उतरा पानी: 5 गांव में घरों तक पहुंचा, निचले इलाकों में रेस्क्यू जारी

अशोकनगर2 मिनट पहले

अशोकनगर की मुंगावली क्षेत्र से बेतवा नदी निकली है पूरे इलाके में तेज बारिश होने के बाद बेतवा नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे से बढ़ा हुआ है जिसके बाद क्षेत्र के 5 से अधिक गांव में घरों तक पानी पहुंच चुका है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है । उफनती नदी के कारण लोगों को अपने घरों में नींद नहीं आ रही है ।

अशोकनगर जिले में मंगलवार की सुबह के समय से बारिश का दौर थम गया है लेकिन बेतवा नदी के उत्तरी क्षेत्र विदिशा रायसेन सहित कई जिलों में तेज बारिश होने की वजह से जलस्तर बढ़ गया है निचले इलाके सावलहेडा, भोपाल, पत्थरगढ, सेमरखेडी, किरोला में अभी भी लोगों को राहत नहीं मिली है । कच्चे घर होने के कारण घर गिर कर धराशाई होने का खतरा बना है । बीते 24 घंटे से नदी का पानी उतरा नहीं है ।

लगातार पानी बढ़ने के कारण लोगों को चिंता सता रही है वहीं उनके खेतों में भी पानी भर चुका है । मंगलवार को दोपहर के समय गांव में रेस्क्यू टीम पहुंची थी और प्रशासन के साथ पूरी स्थिति का जायजा लिया । हालांकि लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है जिसकी वजह से हर हालात पर प्रशासन की नजर है । अगर ऊपरी इलाके से और अधिक अधिक पानी छूटता है तो कहीं गांव में पानी भर जाएगा ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!