CM के सामने फफक-फफक कर रोई महिला: बोली हर साल बाढ़ आती है, घर खाली कर भागना पड़ता है, ऊंचाई पर घर दिला दो

मुरैना5 घंटे पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार देर शाम मुरैना के अंबाह स्थित कुथियाना व बीलपुर गांव पहुंचे। यहां बाढ़ प्रभावित लोगों का शिविर लगाया गया था। मुख्यमंत्री शिविर में मौजूद बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। जब वे लोगों से रुबरु हो रहे थे, उसी दौरान नीबरीपुरा गांव की एक महिला सीएम के सामने फफक-फफक कर रोने लगी। बोली हर साल बाढ़ आती है और उन्हें घर छोड़कर भागना पड़ता है। उसकी सारी घर गृहस्थी बर्बाद हो गई है। आखिर कब तक इस तरह भागना पड़ेगा, उसे कहीं ऊंचाई पर घर दिला दें। महिला की बात सुनकर सीएम ने उसके सिर पर हाथ रखकर उसे ढांढस बंधाया और घर दिलाने का वादा किया। इस मौके पर शिविर में घेर, कुथियाना व बीलपुर सहित आधा दर्जन ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे।

मंच पर मौजूद सीएम व प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह व अन्य

मंच पर मौजूद सीएम व प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह व अन्य

शिविर में नहीं सुविधाएंमुख्यमंत्री को शिविर में मौजूद महिला पुरुषों ने बताया कि उन्हें समय पर खाना नहीं मिलता है। उनका राशन-पानी सब पानी में डूब गया है। घर में रखा मवेशियों का चारा नष्ट हो गया है। बर्तन पानी में बह गए और कपड़े सड़ गए हैं। उनकी पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई है।हर साल आती बाढ़, कहर ढा कर चली जातीग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में अब हर साल बाढ़ आने लगी है जिससे उनकी घर गृहस्थी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। वह साल भर में जितनी गृहस्थी जोड़ पाते हैं वह सब बाढ़ में बर्बाद हो जाती है।

शिविर में मौजूद शिवरार्थियों की भीड़

शिविर में मौजूद शिवरार्थियों की भीड़

खाने को पड़ गए लालेमहिलाओं ने बताया कि उनको भोजन के लाले है। वे पूरी तरह तरह सरकारी सहायता पर निर्भर हैं। अगर सरकार उन्हें ऊंचाई पर मकान देती है तो उन्हें हर साल बाढ़ की समस्या से निजात मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!