चंबल तोड़ सकती पिछले साल का रिकॉर्ड: बीहड़ में बसे 20 से अधिक गांव हाईअलर्ट, 2 गांव में हैलीकॉप्टर से राशन भेजा गया

Hindi NewsLocalMpBhindHigh Alert In More Than 20 Villages In The Ravines, Ration Was Sent By Helicopter In 2 Villages

भिंड2 मिनट पहले

बाढ़ से घिरे गांव में राशन ले जाता हैलीकॉप्टर।

भिंड में चंबल नदी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही। चंबल नदी का जलस्तर में देर रात 128 मीटर के आस पास हो गया। ये पिछले साल की तरह पूरी तरह उफान पर है। रात्रि के समय चंबल नदी का जलस्तर 127.29 मीटर तक पहुंचा है। पार्वती नदी उफान पर होने के कारण चंबल के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही। जल संशाधन विभाग के अफसरों ने चंबल का जलस्तर में ओर वृद्धि होने की शंका जाहिर की है। चंबल की बाढ़ से बीहड़ में बसे 20 से अधिक गांव सीधे तौर पर प्रभावित हो उठे हैं। वहीं दो गांव में हैलीकॉप्टर से राशन सामग्री भेजे जाने लगा है।

चंबल में अटेर घाट पर बाढ़ का दृश्य।

चंबल में अटेर घाट पर बाढ़ का दृश्य।

चंबल में आई बाढ़ का असर अब भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में दिखने लगा है। चंबल की बाढ़ से नावली वृंदावन, मुकुटपुरा देवालय गांव टापू बन चुके हैं। इन गांव के लोगों के सहातार्थ रेस्क्यू दल तैनात किया गया। यहां हैलीकॉप्टर से दवा व राशन सामग्री भी भेजी जाने लगी है। स्थानीय तहसीलदार से लेकर एसडीएम व कलेक्टर एवं एसपी इन गांव में बोट के माध्यम से पहुंचे। लोगों से बातचीत की। इन गांव में जरूरत का सामान दिए जाने की पहल शुरू हो चुकी है। इन गांव में हैलीकॉप्टर के माध्यम से राशन भेजे जाने का काम शुरू को चुका है। NDRF व SDRF फोर्स को बुला लिया गया है।

बाढ़ से घिरे गांव वासियों को राशन सामग्री बांटते अटेर के नायव तहसीलदार

बाढ़ से घिरे गांव वासियों को राशन सामग्री बांटते अटेर के नायव तहसीलदार

मुरैना के राजघाट पर 144 मीटर पहुंच जलस्तर

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेश पाल सिंह के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार मुरैना के राजघाट पर चंबल का जलस्तर 144 मीटर हो चुका है। यहां लगातार पानी बढ़ रहा है। जलस्तर में वृद्धि के कारण यह है कि कोटा बैराज से अब तक पानी छोड़ा जा रहा था। इसके साथ ही काली सिंध में भी बाढ़ होने से चंबल के जलस्तर में वृद्धि हुई थी। हालांकि इन कोटा बैराज व काली सिंध में जलस्तर स्थिर। परंतु अभी पार्वती नदी उफान पर है। अब पार्वती नदी की वजह से चंबल का जलस्तर बढ़ रहा है। ये जलस्तर उदी घाट पर 129 मीटर तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!