धार पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 10 थानों सहित सीएसपी कार्यालय आईएसओ अवार्ड से सम्मानित

धारएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

धार पुलिस टीम द्वारा प्रदेश स्तर पर एक बडी उपलब्धि हासिल की हैं, जिले के 85 प्रतिशत थाने आईएसओ अवार्ड को प्राप्त कर चुके है। धार जिले के थानों की आईएसओ के लिए की गई गतिविधियों से अन्य जिलों के थाने भी प्रेरित होकर इस ओर कदम उठा रहे है। हालांकि धार के 21 थानों सहित एसडीओपी कार्यालयों को इस अवार्ड तक पहुंचने में कुल तीन चरण लगे, गुरुवार को तीसरे चरण में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड को देने के लिए इंदौर जोन के आईजी राकेश गुप्ता धार पहुंचे।

पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय आईएसओ अवार्ड समारोह में 10 थानों सहित सीएसपी कार्यालय पीथमपुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे आईजी गुप्ता ने संबोधन के दौरान कहा कि धार के लिए गौरवान्वित बात हैं, कि एक साथ इतने थानों ने आईएसओ के मापदंडों को पूरा किया हैं। कुछ सालों पहले पीथमपुर में अधिकारियों के लिए रहने के लिए शासकीय क्वार्टर तक नहीं थे, अब वहां पर थानों के कार्यालय होने के साथ ही आईएसओ सर्टिफाइड थाने है। कार्यक्रम के पहले यातायात थाने में जागरुकता रैली का हरी झंडी पर अधिकारियों द्वारा दिखाई गई थी।

बच्चों के लिए रहेगी अनुमति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में पुलिस लाइन में खेल के एक या दो ही मैदान है, किंतु धार में बैडमिंटन के लिए एक ओर मैदान तैयार हो गया है। इस दौरान आईजी ने कहा कि कई जिलों में आरआई साहब प्रतिभावान बच्चों को मैदानों पर खेलने की अनुमति नहीं देते हैं। जिससे मैदान बनकर तो तैयार होते हैं, किंतु उनका उपयोग नहीं हो पाता है। अब धार पुलिस ने सभी बच्चों को खेलने की अनुमति दी हैं, जो प्रसन्नता का विषय है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!