पावर हाउस में पावर दिखाने पर बवाल: सरपंच ने लाइन मैन के साथ की मारपीट, तो भड़के बिजली कर्मी, कलेक्टर-एसपी के दखल के बाद हुई एफआईआर


Hindi NewsLocalMpSatnaThe Sarpanch Assaulted The Line Man, Then The Electrician Got Angry, The FIR Was Lodged After The Intervention Of The Collector SP

सतना13 मिनट पहले

उचेहरा थाना क्षेत्र के भटनवारा विद्युत सब स्टेशन में घुसकर गाली-गलौज और फिर लाइन मैन के साथ सरपंच द्वारा मारपीट के बाद बवाल मच गया। बिजली कर्मियों ने उचेहरा थाना पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सरपंच व ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने उनकी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं की, तो बात इस कदर बिगड़ी कि बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर काम काज ठप कर दिया। मामले का पटाक्षेप कलेक्टर-एसपी के दखल के बाद देर शाम एफआईआर होने पर हुआ।

हासिल जानकारी के मुताबिक अमरपाटन रोड पर भटनवारा के विद्युत सब स्टेशन में बुधवार की रात घुस कर गांव के राजकुमार उर्फ राजू यादव, राजेन्द्र यादव उर्फ राजा, रविशरण शर्मा और धमेंद्र सिंह ने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर रविशंकर पांडेय के साथ गाली गलौज कर दी। वे गांव में बिजली न होने पर नाराज थे।

सरपंच ने की आउट सोर्स कर्मचारी की पिटाईऑपरेटर ने उन्हें बताया कि फाल्ट है जिसे लाइन स्टाफ सुधार रहा है, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने ऑपरेटर के साथ बदसलूकी की उधर सरपंच ने लाइन मेंटेनेंस कर रहे आउट सोर्स कर्मचारी मुकेश अहिरवार की पिटाई कर दी। सरपंच ने बीच बाजार कर्मचारी को गालियां दीं और उसके साथ मारपीट की। बिजली कर्मियों ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद गुरुवार की दोपहर जेई समेत क्षेत्र के तमाम बिजली कर्मी सरपंच और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने उचेहरा थाना पहुंच गए।

पुलिस के रवैये नाराज होकर थाना में प्रदर्शनबिजली कर्मियों ने थाना में जेई की तरफ से दिया आवेदन पेश करते हुए कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने संजीदगी नही दिखाई। बिजली कर्मियों ने इसकी जानकारी डीई और एसई को दी और पुलिस के रवैये से नाराज हो कर थाना में प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्र के सभी बिजली कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर कामकाज बंद कर दिया।

पुलिस ले रही सरपंच का पक्ष- बिजली कर्मचारीबिजली कर्मियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सरपंच की तरफ से उनके खिलाफ तो शिकायत लिख ली, लेकिन गुंडागर्दी का शिकार हुए कर्मचारियों की शिकायत सुनना ही नहीं चाहती। पुलिस सरपंच का पक्ष ले रही है। थाना प्रभारी घंटों बाद भी थाना नहीं आए।

एएसपी को ज्ञापनउधर जब थानेदार घंटों बाद भी नहीं आए तो कुछ कर्मचारी सतना पहुंचे। उन्होंने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर-एसपी के बीच हुई चर्चा के बाद एडिशनल एसपी ने एफआईआर दर्ज कराई।

कलेक्टर ने दिया दखल

बिजली कर्मियों के साथ हुई घटना पर उचेहरा पुलिस के रवैये की जानकारी बिजली कंपनी के एसई जीडी त्रिपाठी ने एसपी आशुतोष गुप्ता को दी और कार्रवाई का आग्रह किया। एसपी ने तो भरोसा दिलाया, लेकिन थानेदार फिर भी संजीदा नही हुए। हड़ताल के ऐलान की जानकारी जब कलेक्टर अनुराग वर्मा तक पहुंची, तो उन्होंने भी एसपी से चर्चा कर बिजली कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी तरफ से भी शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर एक्शन भी होगा। इसके बाद एडिशनल एसपी ने देर शाम एफआईआर दर्ज कराई, तब मामले का पटाक्षेप हुआ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!