पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला: शराब पीकर लड़ रहे थे लोग, कार्रवाई करने पहुंचे हेड कांस्टेबल को तलवार से मारा, सिर में आए 12 टांके

Hindi NewsLocalMpMandsaurGarothPeople Were Fighting After Drinking Alcohol, Hit The Head Constable With A Sword, Who Came To Take Action, Got 12 Stitches In The Head

गरोठएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

मंदसौर जिले के गरोठ में ग्रामीण ने पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में प्रधान आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोठ में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। हेड कांस्टेबल के सिर पर 12 टांके आए है। घटना गरोठ से 22 किमी दूर कोटड़ा बुजुर्ग गांव की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटड़ा बुजुर्ग गांव में कुछ लोग शराब पिकर झगड़ा कर रहे थे। इसका पॉइंट गरोठ थाने पर आया। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षण रविंद्र सिंह बेस कोटड़ा बुजुर्ग गांव पहुंचा। पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे लोग एक घर में जाकर छुप गए। रविंद्र सिंह जैसे ही घर में घुसा वैसे ही सत्यनारायण पिता बाबूलाल बारेठ ने तलवार से हमला कर दिया।

गांव के लिए रवाना हुआ पुलिस बल

इस हमले में रविंद्र सिंह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए गरोठ शासकीय हॉस्पिटल लेकर आए, सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर नारायण सिंह चौहान, कंपाउंडर सुभाष व्यास, मनोज शर्मा ने तत्परता इलाज किया और सिर पर 12 टांके लगाए। घटना की जानकारी जैसे ही थाने को मिली। पुरा पुलिस बल गांव कोटड़ा बुजुर्ग के लिए रवाना हो गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!