पूरे गांव की काट दी लाइन!: उभेगाव के उमरिया में 12 परिवारों का बिल था बक़ाया, MPEB ने पूरे गांव की काट दी बिजली

3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने बुधवार शाम को आदिवासी बहुल उमरिया गांव की सारंगबिहरी समीपस्थ गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली काट दिया। बिजली की रोशनी से जगमग रहने वाला उमरिया गांव अंधेरे में डूब गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे गांव में 94 उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शन है.जिसमें 74 लोगो पर बकाया था।

इनमें 10 से 12 कनेक्शन ऐसे है जिन पर दो से तीन हजार रूपये बिजली बिल बकाया था.बता दे उक्त गांव में कुल 52000 रूपये का बिजली बिल बकाया था.जिसके चलते उभेगांव सब डिवीजन के जेई के द्वारा पूरे गांव कि बिजली बंद कर दी गई.बिजली कंपनी की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है.समूचे गांव कि बिजली बंद होने से ग्रामीणो को अंधेरे में रात गुजारना पड़ा।

ग्रामीण दूसरे गांव में जाकर मोबाइल को किए चार्ज

उक्त गांव में बिजली बंद होने से ग्रामीणजन बेहद परेशान नजर आये.ग्रामीणजन अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर सारंगबिहरी जाकर अपने चिर परिचित के दुकान एंव घरो में पहुचकर अपने मोबाइल को चार्ज करते नजर आये। इधर सबंधित उभेगांव जेई से दूरभाष पर संपर्क साधा गया किंतु उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!