विदिशा13 मिनट पहले
विदिशा के रेलवे स्टेशन पर एक इनोवा ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद युवकों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
बुधवार रात 1:00 बजे एक इनोवा ने रेलवे स्टेशन गेट के पास पहले एक गाय को टक्कर मारी फिर चाय के ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद कार 2 फीट ऊंची फुटपाथ पर चढ़ गई। जिस कारण फुटपाथ पर सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री जब बाहर आए तो देखा तो शराब के नशे में धुत कार चालक कार चालक और उसका सहयोगी दोनों बाहर निकले। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों रायसेन जिले के रहने वाले हैं।
खबरें और भी हैं…