भोपाल में 15 साल बाद अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश: 2006 में गिरा था साढ़े 35 इंच पानी, इस बार 32 इंच पार; जानिए क्यों हुई मूसलाधार बारिश

Hindi NewsLocalMpBhopalIn 2006, 35 And A Half Inches Of Water Fell, This Time 32 Inches Across; Know Why It Rained Heavily

भोपाल12 मिनट पहले

राजधानी में 48 घंटों में साढ़े 14 इंच से ज्यादा पानी बरस गया। 22 से 23 अगस्त तक ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाके पानी में डूब गए। डैम ओवरफ्लो हो गए। इससे मुसीबतें भी खड़ी हुईं। करीब 60Km प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने सैकड़ों पेड़ उखाड़ दिए। इससे बिजली-पानी की सप्लाई दो दिन तक प्रभावित रही। 15 साल बाद अगस्त महीने में भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश हुई। पिछले साल की तुलना में भोपाल में अबकी बार 120% बारिश ज्यादा हो गई है। लेकिन वर्ष 2006 में हुई बारिश का रिकॉर्ड अभी नहीं टूटा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे से जानिए, आखिर दो दिन में भोपाल में क्यों हुई इतनी बारिश…

मौसम वैज्ञानिक पांडे बताते हैं कि इस मानसूनी सीजन में लगातार तीन सिस्टम बने। सिस्टम पुराने ट्रैक पर न जाते हुए थोड़ा नीचे की ओर गया। इससे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम आदि शहरों में अच्छी बारिश हुई। दो दिन बना सिस्टम इस सीजन का सबसे स्ट्रांग रहा। इस वजह से भोपाल में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई। हवा की गति भी बनी रही। अब तक भोपाल में 66 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 30 इंच ज्यादा है। इसके पहले 2016 में 56.58 और 2006 में 67.45 इंच बारिश हुई थी। एक से डेढ़ इंच बारिश होने के बाद वर्ष 2006 का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

बारिश के बाद भोपाल के कई इलाकों में ऐसे हालात बन गए। लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया।

बारिश के बाद भोपाल के कई इलाकों में ऐसे हालात बन गए। लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया।

सिर्फ भोपाल में ही ऐसी तूफानी बारिश क्यों?बंगाल की खाड़ी से चला सिस्टम डिप्रेशन में बदलकर ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ रविवार से दमोह-सागर के बीच ठहर गया था। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल के आसपास हुआ।

7 दिन यदि पानी बरसा तो नया रिकॉर्ड बनेगाभोपाल में अगस्त महीने की एवरेज बारिश 13.86 इंच बारिश है। साल 2006 में साढ़े 35 इंच बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले 16 साल में सबसे अधिक है। इसके बाद अब 32 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। 2009 में सबसे कम सिर्फ दो इंच बारिश हुई थी। इस साल सूखे की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त के बाकी बचे सात दिनों में यदि साढ़े 3 इंच बारिश हो गई तो 2006 का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

पहली बार दो दिन लगातार बारिशमौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि 14 अगस्त 2006 को 291 मिमी यानी 11.45 इंच बारिश हुई थी। यह भोपाल में एक दिन में होने वाली सबसे अधिक बारिश थी। इसके बाद 22 अगस्त 2022 को 7.48 इंच बारिश दर्ज की गई। दूसरे दिन भी तेज बारिश हुई। इस तरह दो दिन में करीब 15 इंच बारिश हो गई। पहली बार दो दिन मूसलाधार बारिश हुई।

तेज हवा चलने के कारण राजधानी में दो दिन तक बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही।

तेज हवा चलने के कारण राजधानी में दो दिन तक बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही।

भोपाल समेत प्रदेश के 26 जिलों में अधिक बारिशभोपाल समेत प्रदेश के 26 जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल में 120% पानी ज्यादा बरस गया। वहीं, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर और सागर में 20% से 60% तक बारिश अधिक हुई है।

इसी तरह झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट में 19% तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, अलीराजपुर, दतिया, रीवा, सीधी और सिंगरौली में 20 से 59% तक बारिश हुई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!