Hindi NewsLocalMpRewaLand Acquisition Officer Took A Bribe Of 20 Thousand In Singrauli, ADM Babu Trap With An Amount Of 3500 In Rewa
रीवा4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
बाएं ओर सिंगरौली का रविन्द्र सहायक ग्रेड 3 और दाएं ओर रीवा का आशुतोष मिश्रा सहायक ग्रेड 3।
विंध्य के रिश्वतखोरों में हड़कंप
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को दो जगहों पर ट्रैपिंग कर सनसनी फैला दी है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया गुरूवार को सिंगरौली में दोपहर भू अर्जन अधिकारी 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रेप हुआ हे। जबकि शाम को रीवा में एडीएम का बाबू 3500 की रंगेहाथ पकड़ा गया है। दोनों ही मामलों में भ्रटाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रीवाः विवाह प्रमाण पत्र के लिए मांगी थी 6 हजार की रकमशिकायतकर्ता मुनीष कुमार प्रजापति निवासी बेलवा बड़गैयान तहसील सिरमौर ने एसपी लोकायुक्त को शिकायत में बताया कि आशुतोष मिश्रा 32 वर्ष निवासी हनुमाना पद सहायक ग्रेड 3 एडीएम कार्यालय में बाबू का कार्य करता है। विवाह प्रमाण पत्र देने के एवज में 6 हजार रूपए की रकम मांगी थी। एक हजार रुपए पहले ले चुका है।
धमकी देकर बोला था कि अगर रुपए नहीं दिए तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में लोकायुक्त एसपी ने शिकायत को संज्ञान लेकर गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेड में दबिश के लिए टीम भेजी। जैसे ही एडीएम कार्यालय में 3500 रुपए रिश्वत बाबू ने लिए। वैसे ही रंगे हाथों ट्रेप किया गया है।
सिंगरौलीः मुआवजा राशि की फाइल भेजने के एवज में लिए 20 हजारपीड़ित किसान हरी लाल शाह पुत्र रामचरण शाह निवासी बिलवार थाना लंघाडोल तहसील सरई जिला सिंगरौली कुछ दिनों पहले शिकायत लेकर लोकायुक्त एसपी कार्यालय रीवा आया था। उसने एसपी को बताया कि रविन्द्र पद सहायक ग्रेड 3 भू अर्जन अधिकारी सिंगरौली कलेक्टरेट में पदस्थ है। भू अर्जन की मुआवजा राशि फाइल भुगतान के लिए भेजनेके एवज में 20 हजार की रकम मांगी थी।
लेकिन बिना पैसे लिए कार्य करने को तैयार नहीं था। ऐसे में धक हारकर लोकायुक्त के पास पहुंचा हूं। शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार की दोपहर 12 सदस्यीय टीम को छापा मारने के लिए एसपी ने सिंगरौली कलेक्ट्रेड भेजा। जैसे ही अधिकारी ने 20 हजार की रकम हाथ में ली। वैसे ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबरें और भी हैं…डेयरी संचालक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: रीवा में नशेड़ियों ने लूट के इरादे से चाकू, कैंची, बेसबॉल से किया हमला, सीने में चाकू धसने से छोटे भाई की मौत, दूसरा गंभीरकॉपी लिंक
शेयर
विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल में दिखी लापरवाही: रीवा के GMH में जच्चा-बच्चा की मौत, ब्लड के अभाव में महिला ने तोड़ा दम, 5 हजार में खरीदा रक्त, फिर भी नहीं चढ़ायाकॉपी लिंक
शेयर
MP में वाटरफॉल की बढ़ी खूबसूरती, VIDEO: पचमढ़ी का बी फॉल, रायसेन का भदभदा और दूध झरना देखने जा रहे पर्यटक; जानिए यहां कैसे पहुंचें…कॉपी लिंक
शेयर
पान मसाला व्यापारी से हुई लूट का खुलासा: रीवा में नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज होने पर जमानत के पैसे जुटाने की लूट, 1 गिरफ्तार, 5 फरारकॉपी लिंक
शेयर