सड़क मरम्मत की मांग: व्यापारियों व रहवासियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम- 7 दिनों के भीतर नहीं हुआ सुधार, तो करेंगे चक्काजाम

Hindi NewsLocalMpShahdolTraders And Residents Submitted Memorandum To CMO, Gave Ultimatum If Improvement Is Not Done Within 7 Days, Then There Will Be Chaos

शहडोलएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 22 व 23 के 50 से ज्यादा दुकानदारों और रहवासियों ने आज गुरुवार को नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की सबसे व्यस्ततम और एकमात्र सड़क के मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

इंदिरा चौक से लेकर बस स्टैंड तक की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिसके चलते आवागमन में भारी परेशानी उठनी पड़ रही है। लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क के मरम्मत कराए जाने की बात कही है। चेतावनी दी कि अगर 7 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हमें मजबूरी में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करना होगा, जिसकी जवाबदारी नगरपालिका परिषद की होगी।

यह लोग हुए शामिलज्ञापन देने वालों में राहुल गुप्ता, सुनील मिहानी, अतुल गुप्ता, संजय गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, रोमी बत्रा, सी एम मिहानी, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, राहुल मिश्रा, दीपक तुली, राजेश गुप्ता, अशोक मोटवानी, रघुवीर प्रसाद, राहुल तम्रकार सहित कई अन्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!