इंदौर30 मिनट पहलेलेखक: दीपेश शर्मा
कॉपी लिंक
आईआईएम इंदौर देश के 4800 शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा। इन शहरों के अफसरों व जनप्रतिनिधियों समेत डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को पांच वर्षों से लगातार सफाई में नंबर वन इंदौर का मॉडल समझाया जाएगा। यह प्रक्रिया तीन वर्ष तक जारी रहेगी। इसके लिए केंद्र सरकार आईआईएम को 20 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।
यह पहला मौका है, जब केंद्र सरकार किसी आईआईएम को इस तरह स्टडी सेंटर के लिए फंड दे रही है। सफाई के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस का यह मॉडल आईआईएम इंदौर ने ही तैयार किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल होने वाले देश के सभी नगरीय निकायों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
शहरी विकास मंत्रालय की जाइंट सेक्रेट्री रूपा मिश्रा के अनुसार, 4500 लोगों को आईआईएम में क्लासरूम ट्रेनिंग दी जाएगी। इन लोगों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इंदौर नगर निगम देगा। अफसरों के साथ वहां के जनप्रतिनिधियों को भी स्वच्छता का इंदौर मॉडल सिखाया जाएगा। आईएएस अफसर 7 दिन आईआईएम इंदौर में क्रेश कोर्स करेंगे। प्रैक्टिकल क्लास इंदौर के निगम अफसर लेंगे।
खबरें और भी हैं…