अवकाश के दिन भी जमा होंगे बिजली बिल: 27 और 28 अगस्त को खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले में 27 और 28 अगस्त शनिवार/रविवार को भी बिजली बिल जमा होंगे। दोनों दिन बिजली भुगतान केंद्र खुल रहेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी बिजली भुगतान केन्द्र 27 अगस्‍त एवं 28 अगस्‍त 2022 को सामान्य कार्य दिवसों तरह खोलने के निर्देंश दिए गए है। बिजली उपभोक्ता एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिटकार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि फोनपे, अमेजानपे, गूगलपे, पेटीएम एप एवं मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण के बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन खुले रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!