गुना को दहलाने वाले ट्रिपल मर्डर की कहानी…: मां के अवैध संबंध से गुस्साए नाबालिग ने कर दी थी तीन की हत्या; पढ़िए पूरा मामला…

Hindi NewsLocalMpGunaAngry Over Mother’s Illicit Relationship, The Minor Had Killed Three; Read The Full Story…

गुनाएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

गुना के बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में अदालत का फैसला आ गया है। वर्ष 2017 में एक नाबालिग ने सिलसिलेवार तीन हत्याएं कर दीं थीं। इसमे उसकी मां और दोस्त ने भी साथ दिया था। तीनों हत्याएं अलग-अलग दिनों में हुईं थी। एक हत्या का राज छुपाने के लिए दो और हत्याएं की गईं। पांच वर्ष बाद इस मामले में फैसला आ गया हैं कोर्ट ने नाबालिग आरोपी(अब बालिग) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसकी मां का केस सेशन कोर्ट में चल रहा है। यह ऐसा मामला था, जब तीन सिलसिलेवार हत्याओं से पूरा शहर दहल उठा था। क्या था पूरा मामला, पढ़िए…

इस पूरी कहानी की शुरुआत उस समय हुई, जब सिंचाई विभाग में पदस्थ ऑफिस अधीक्षक अंतर सिंह मीना का इकलौता बेटा 17 वर्षीय हेमन्त साजिश का शिकार हुआ। वह घर से सैकंड-हैंड बाइक खरीदने के लिए 40 हजार रुपए लेकर निकला था। इसके बाद ही लापता हो गया। दूसरे दिन ही पिता ने महिला पूनम दुबे और उसके नाबालिग बेटे पर शक जताया। पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्त के साथ पैसे लेकर निकला था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

गुना पुलिस तब चौकन्नी हुई, जब हेमंत की फिरौती का फोन आया। दरअसल, हेमंत से उसके नाबालिग दोस्त ने ही दगा की। मां और एक अन्य साथी की मदद से हेमंत से 40 हजार रुपये छीन लिए और उसकी गला और हाथ काटकर हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। पूरी घटना खेजरा के आगे हुई, जहां बियर को बोतल से हेमंत की हत्या कर दी गयी। उसके सिर पर दो बार बोतल से हमला किया गया और फिर कांच के टुकड़े से उसका गला काट दिया गया। सबूत मिटाने के लिए झाड़ियों के बीच उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

तीन लोगों की हत्या हुई, जिनमे हेमन्त, लोकेश और ऋतिक शामिल था।

तीन लोगों की हत्या हुई, जिनमे हेमन्त, लोकेश और ऋतिक शामिल था।

कहानी घुमाने दिया लालच

हत्या की इस कहानी को घुमाने के लिए नाबालिग की मां पूनम ने उसके दोस्त लोकेश और ऋतिक को लालच दिया कि किसी को कुछ न बताना, फिरौती की रकम में से तुम्हारा भी हिस्सा रहेगा। मृतक हेमन्त का मोबाइल ऋतिक को दिया और उससे कहा कि गुना से दूर इंदौर जाकर अंतर सिंह को धमकी देना कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में हैं और उससे पचास लाख की फिरौती की बात करना। ताकि पुलिस का ध्यान गुना से हटकर इंदौर पर चला जाए। सबूत मिटाने और पुलिस तफ्तीश को भटकाने का आइडिया उसे सावधान इंडिया के शो से आया था।

आरोपी पूनम।

आरोपी पूनम।

इंदौर से कराया फोन, हिस्सा मांगा तो दोनों दोस्तों को मार डाला

इंदौर जाकर ऋतिक ने हेमंत के फोन से 50 लाख की फिरौती मांगी तो पिता ने मैसेज से हां कर दी। वह पुलिस के पास पहुंचा तो लोकेशन ट्रैस पर पुलिस उसे लेकर इंदौर पहुंच गई। इसी बीच ऋतिक गुना आ गया। उसका विवाद लोकेश से हो गया। लोकेश कहने लगा की मुझे फिरौती में अपना हिस्सा अभी चाहिए, नहीं तो सारी कहानी पुलिस को बता दूंगा। इसके बाद पूनम का नाबालिग बेटा और एक अन्य दोस्त लोकेश को एक्टिवा पर बिठाकर नेगमा के जंगल में ले गए। वहां लोकेश की भी हत्या कर उसके शव को जला दिया। चूंकि ऋतिक दो हत्याओं के बारे में जान चुका था, इसलिए उसे भी रास्ते से हटाने के लिए मार डाला।

ऐसे हुई ऋतिक की पहचान

27 मई 2017 की सुबह 07:30 बजे फरियादी मिंटू पैदल चलकर रेलवे पटरी से ईटों की लेबर लेने पटेल नगर आ रहा था। जैसे ही वह पटेल नगर रेलवे ट्रेक की पुलिया के पास आया तो देखा कि पुलिया के नीचे भीड लगी है। वह पुलिया के नीचे आया और देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश पडी है। जिसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के मूंह पर कपडा बांधकर मारपीट कर आग लगाकर हत्या की और पहचान छुपाने की कोशिश की। पुलिस ने मर्ग कायम किया। जांच के दौरान आधार कार्ड रितिक नामदेव का रखा मिला तथा लाश की शिनाख्तशगी की कार्यवाही कराई गई।

लोकेश की लाश मिलने के बाद पुलिस की थ्योरी बदली

पहले पुलिस का मानना था इन हत्याओं के पीछे इनके दोस्त लोकेश लोधा का हाथ है, लेकिन लोकेश की भी जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस की थ्योरी बदल गई। लोकेश के बाद ऋतिक का भी शव मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि हेमंत की भी हत्या की गई है। इस बीच पूनम के कैरेक्टर की पड़ताल की गई तो वह भी संदिग्ध लगी। ऋतिक का शव मिलने के बाद आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने तीन युवाओं की एक के बाद एक हत्या करना कबूल कर लिया। पूनम, उसके पुत्र और दोस्त को आरोपी बनाया गया। इन्होंने कबूल किया कि हेमन्त जिस दिन लापता हुआ था, उसी दिन 40 हजार रुपए छीन लिए थे।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पूनम उर्फ पक्का।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पूनम उर्फ पक्का।

पूनम ने बेटे के दोस्त को फंसाया

गुना पुलिस के मुताबिक पूनम ने सबसे पहले अपने बेटे के दोस्त हेमंत को फंसाया था। वह उसके घर से जेवर और पैसे भी मंगवाने लगी। हेमंत की मां के झुमके भी उसने ज्वैलर्स राकेश सोनी के यहां 25 हजार रुपए में गिरवी रख दिए थे। इन्हें पुलिस ने जब्त किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पूनम के हेमंत के साथ अच्छी दोस्ती थी। यह बात उसके बेटे को नागवार गुजर रही थी और हेमंत की मौत का एक कारण भी बनी। पूनम ने पुलिस को बताया कि हेमंत की हत्या होने के बाद इसका राज खुल न जाए, इसी कारण से उसके दो और दोस्त को ठिकाने लगाया गया था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!