भोपाल37 मिनट पहले
कॉपी लिंक
हमीदिया, सुल्तानिया और टीबी अस्पताल में भर्ती होने वाली मरीजों को खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था को इंट्रीग्रेटेड किया जा रहा है। इसके लिए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से खाना सप्लाई करने वाली फर्म का चयन किया जाएगा।
नई व्यवस्था में चयनित होने वाली फर्म को मरीजों का खाना अपने स्तर पर बनाकर सप्लाई करना होगा। खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त की जाएगी। यही फर्म तीनों अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की डाइट के हिसाब से दोनों वक्त का खाना और सुबह की लिक्विड डाइट उपलब्ध कराएगी।
खबरें और भी हैं…