Hindi NewsLocalMpSehoreThe Couple Was Returning After Getting The Woman Treated, The Car Fell Into The River Uncontrollably From The Pits, The Rescue Continues
सीहोर4 घंटे पहले
नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नंदगांव स्थित पुल पर से एक कार अंबर नदी में जा गिरी। पुल पर गहरे गड्ढों से कार अनियंत्रित हुई, जिसके बाद नदी में गिर गई। घटना रात 9 बजे के लगभग की है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोयत निवासी 32 वर्षीय कमल लोवंशी अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे इमहोटेंप अस्पताल नसरुल्लागंज इलाज के लिए लेकर आया था। रात 9 बजे के लगभग वह नसरुल्लागंज से वापस अपने गांव सोयत लौट रहा था। इसी बीच नंदगांव स्थित अंबर नदी के पुल से कार गिर गई।
महिला की तलाश जारी
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कमल को नदी से बाहर निकालकर महिला की तलाश शुरू कर दी है। गंभीर अवस्था में घायल कमल लोवंशी को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए है। महिला का रेस्क्यू अभी जारी है।
खबरें और भी हैं…