पेश की सेवा की अनूठी मिसाल: दायित्व संभालते ही नवनिर्वाचित पार्षद ने किया ऐलान, हर माह का मानदेय सफाईकर्मियों की बेटियों के विवाह और शिक्षा पर करेंगी खर्च

Hindi NewsLocalMpChhatarpurAs Soon As The Councilor Took Over The Responsibility, He Presented A Unique Example Of Service, The Honorarium Of Every Month Will Be Spent On The Marriage And Education Of The Daughters Of The Sweepers.

छतरपुर (मध्य प्रदेश)20 मिनट पहले

कॉपी लिंक

छतरपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 32 की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद शैला बट्टू चौरसिया ने अपना दायित्व संभालते ही सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने वार्ड में सड़क, सफाई, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सेवाओं की समीक्षा करते हुए वार्ड वासियों के सुझाव पर सेवा की बात कही है।

पार्षद शैला चौरसिया ने बताया कि वे नगरपालिका से हर माह मिलने वाला अपना सम्पूर्ण मानदेय नगर के सफाईकर्मियों की बेटियों के शिक्षा और शादी पर खर्च करेंगी, ताकि इन परिवारों की कुछ सहायता हो सके। साथ ही कहा कि सफाईकर्मी हमारे नगर के ऐसे कर्मठ सिपाही हैं। जिनकी सेवा के बिना एक अच्छे शहर की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसलिए इन परिवारों के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी बनती है।

पार्षद चौरसिया के पति और भाजपा नेता विवेक बट्टू चौरसिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, जो फायरब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी माने जाते हैं। यह नपाध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी थे पर पार्टी ने इनका नाम नहीं दिया और ज्योति सुरेंद्र चौरसिया को प्रत्याशी घोषित किया और वह नपा अध्यक्ष बनी।

इस निर्णय के बारे में उन्होंने बताया कि हम दोनों ने वार्ड वासियों की सलाह पर यह निर्णय लिया है। हम हर माह एक जरूरतमंद परिवार की तलाश कर उस परिवार की बेटियों के नाम यह मानदेय समर्पित करेंगे। तो वहीं भाजपा नेताओं सहित, समाजसेवियों और शहर के नागरिकों ने भी इस निर्णय की सराहना की है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!