रीवा रेड कार्पेट में श्रद्धांजलि सभा: कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित एक दर्जन बड़े कांग्रेसी नेता पहुंचे रीवा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के पिता को अर्पित किए पुष्प

Hindi NewsLocalMpRewa12 Big Congress Leaders Including Kamal Nath, Digvijay Singh, Arun Yadav Reached Rewa

रीवा6 मिनट पहले

कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ नेता अरूण यादव सहित एक दर्जन कांग्रेसी नेता शुक्रवार की सुबह 11 बजे रीवा पहुंचे है। यहां रेड कार्पेट में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर पूर्व डीजीपी एवं अमरपाटन विधायक स्वर्गीय शिवमोहन सिंह को पुष्प अर्पित किए।

बता दें कि 13 अगस्त को विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और मप्र शासन के पूर्व उद्योग मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह के पिता शिवमोहन सिंह का निधन हो गया था। 97 वर्षीय शिवमोहन सिंह ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

निधन के बाद सैकड़ों समर्थक सतना जिले के अमरपाटन स्थित शांति निकेतन पहुंचकर शोक जताया था। 14 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे बिहारी बाग प्रताप गढ़ी कोठी जुड़मनिया अमरपाटन जिला सतना में किया गया था।

समर्थकों ने बताया कि शिवमोहन सिंह एक कुशल प्रशासक, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी तथा जनसेवक थे। शासकीय सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने एक दफा विधानसभा चुनाव लड़ कर जीत हासिल की, लेकिन राजनीति उनका मिजाज नहीं था लिहाजा उन्होंने अपने सफलतम कार्यकाल के बाद उधर मुड़ कर नहीं देखा।

ये नेता पहुंचे रीवापूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय शिवमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा सहित एक सैकड़ा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि रेड कार्पेट में मौजूद है।

पूर्व विधायक शिवमोहन सिंह का निधन:97वें साल की उम्र में ली अंतिम सांस, रविवार को होगा दाह संस्कार; रीवा के अस्पताल में थे भर्ती

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!