लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र बैठे भूख हड़ताल पर: वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार की हटाने के लिए हुए लामबंद

जबलपुरएक घंटा पहले

धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र वाइस चांसलर के निलंबन को लेकर लामबंद हो गए हैं। बीती 17 अगस्त से यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र छात्राएं अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे कुछ छात्र छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ रही है। बावजूद इसके वाइस चांसलर ने ना ही छात्रों की हालत जानी और ना ही उनकी शिकायत पर किसी तरह का एक्शन लिया।

जम्मू से धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश में पढ़ने आई एक छात्रा ने बताया कि यहां पर विश्वविद्यालय का माहौल बहुत ही खराब है। वाइस चांसलर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक छात्रों के ड्रेस पर कमेंट करते हैं और जब बी.सी या रजिस्टर इस विषय में शिकायत की जाती है तो वह उल्टा छात्र छात्राओं को ही पनिशमेंट करते हैं। बीते 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठने के कारण 2 छात्रों की हालत बिगड़ गई है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीमार छात्रों की सुध नहीं ली।

लॉ यूनिवर्सिटी मे अध्ययनरत छात्रों ने एक मत हो कर निर्णय लिया है कि जब तक वाइस चांसलर को हटाया नहीं जाता है तब तक यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र छात्राएं अनशन पर बैठेंगे। छात्रों की माने तो आज हम लोग पीछे हट गए तो चांसलर हमें यूनिवर्सिटी में रहने नहीं देंगे। ऐसे में मरना तो है तो क्यों ना अनशन करके मरा जाए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!