गश्त में हाथ लगा बड़ा चोर…: सड़क पर पड़ा मिला युवक, निकला शातिर चोर, दो लाख रुपए के मोबाइल किए थे चोरी

Hindi NewsLocalMpGwaliorA Young Man Was Found Lying On The Road, Turned Out To Be A Vicious Thief, Had Stolen Mobiles Worth Two Lakh Rupees

ग्वालियर32 मिनट पहले

मुरार पुलिस को मिली सफलता

ग्वालियर में गश्त कर रही मुरार थाना पुलिस को घासमण्डी में एक युवक नशे की हालत में सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस उसकी मदद करने के लिए उसके पास पहुंची और उसका चेहरा देखा तो दंग रह गई, क्योंकि इस युवक की एक साल से पुलिस को तलाश थी। यह एक दुकान से दो लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर फरार था। चोर के हाथ आने पर पुलिस उसे थाने लाई और पूछताछ के बाद उससे एप्पल व वीवो कंपनी के मोबाइल बरामद किए। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों की पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया चोर

पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया चोर

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि रात गश्त कर रही पुलिस को एक युवक सड़क पर नशे की हालत में पड़ा मिला। युवक को कोई वाहन कुचल ना जाए, यह सोचकर पुलिस टीम उसे उठाने लगी। जैसे ही उसे पुलिसकर्मियों ने पलटा, वे दंग रह गए, क्योंकि नशे में पड़ा यह युवक चोर था और पुलिस उसे एक साल से तलाश रही थी। कुछ समय पूर्व सात नंबर चौराहे के पास टप्पा तहसील के पास स्थित मोबाइल शॉप के ताले चटकाकर दो एप्पल मोबाइल सहित दो लाख रुपए के चोरी किए थे, जिसके फुटेज मिले थे। पुलिस काफी समय से उसे तलाश रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। नशे में धुत्त युवक को थाने लाकर उसे होश में लाए और पूछताछ की तो पहले वह पुलिस को टहलाता रहा। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम बंटी जाटव निवासी घासमण्डी बताया है।

देखे फुटेज कराए मोबाइल बरामद

पुलिस ने जब दुकान में चोरी करने के दौरान मिले उसके फुटेज दिखाए तो उसने वारदात करना स्वीकार कर घर से एक एप्पल व एक वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद कराया है, जबकि एक मोबाइल नशे में युवकों द्वारा ले जाना बताया है।

पुलिस का कहना

एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया का कहना है कि एक चोर पकड़ा है। पकड़े गए चोर से चोरी किए गए दो मोबाइल मिले हैं, जबकि एक की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कुछ अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!