गोटमार मेला शुरु!: पांढुर्णा में चंडी देवी की पूजा के साथ नदी में पेड़ के साथ झंडा लगाकर शुरू हुआ गोट मार

Hindi NewsLocalMpChhindwaraWith The Worship Of Chandi Devi In Pandhurna, The Cow Slaughter Started By Placing A Flag With A Tree In The River.

छिंदवाड़ा12 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पांढुर्ना का विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला शनिवार को मां चंडी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया। यहां सुबह 7 बजे पहले पांढुर्णा और सावरगांव पक्ष के लोगों के द्वारा पहले मां चंडी देवी की पूजा अर्चना की गई।

उसके बाद नदी में पेड़ के साथ झंडा लगाया गया और पूजा के साथ यहां गोटमार शुरू हो गया। मेले को देखने के लिए काफी संख्या में है लोग पांढुर्ना पहुंच गए हैं। वहीं भारी पुलिस बल भी यहां तैनात है।

जाम नदी के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और ढोल – बाजे के साथ सावरगांव और पांढुर्णा पक्ष के लोग एक दूसरे को पत्थर मारकर मेले को शुरू किया।

रात को ही बरसने लगे थे पत्थर

पोला पर्व के साथ ही पांढुर्ना में शुक्रवार को देर शाम को गोटमार शुरू हो गया था। जिसमें कुछ लोग पत्थर मारते नजर आये। इस दिन काफी उत्साह देखने को मिला।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!