नर्मदापुरम4 घंटे पहले
नर्मदापुरम जिले के माखननगर में मूंग खरीदी केंद्र पर लोकायुक्त भोपाल टीम ने प्रबंधक राजकुमार चौहान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। किसान शिवनारायण पाल की शिकायत पर लोकायुक्त ने शनिवार को 10 हजार रुपए लेते पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान सेवा सहकारी साेसायटी गनेरा के प्रबंधक राजकुमार चौहान के समर्थन में कुछ किसान एकत्रित हो गए और लोकायुक्त टीम को रोक लिया। माखननगर पुलिस के पहुंचने के बाद टीम कार्रवाई कर रिश्वतखोर प्रबंधक राजकुमार और पीड़िता किसान को लेकर नर्मदापुरम सर्क्रिट हाउस पहुंची। मूंग खरीदी नहीं होने की झूठी सूचना से किसान आक्रोशित हुए थे। हालांकि समझाइश के बाद किसान भी मान गए।
किसान शिवनारायण पाल की जागरूकता से रिश्वतखोर प्रबंधक राजकुमार चौहान का चेहरा बेनकाब हुआ। डीएसपी कुरचानिया के मुताबिक गनेरा सोसायटी द्वारा नगवाड़ा में वेयरहाउस पर मूंग खरीदी हो रही है। किसान शिवनारायण पाल की एक सप्ताह से मूंग बिकने के लिए वेयरहाउस पर रखी है। किसान का आरोप है कि प्रबंधक ने 72 क्विंटल मूंग के मैसेज भेजने व तुलवाई के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। एक किश्त शनिवार और दूसरी किश्त रविवार को देना तय हुआ। किसान ने घर की रकम रखकर 10 हजार रुपए उधार लिए। वहीं रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त में भी की। शनिवार को किसान शिवनारायण अपने बेटे के साथ वेयरहाउस पहुंचा। जैसे ही उसने रुपए किसान को दिए। लोकायुक्त डीएसपी योगेश कुरचानिया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम निरीक्षक उमा कुशवाह, विकास पटेल, आरक्षक नेहा परदेशी, राजेंद्र पावन, विनोद मालवीय, मुकेश ने उसे पकड़ लिया। टीम को देखते ही हड़कंप मच गया।
प्रबंधक चौहान के भ्रष्ट्राचार में जुड़े लोगाें ने किसानों को अब तुलाई न होने का कहकर भ्रमित कर दिया। जिससे किसान आक्रोशित हो गए और लोकायुक्त टीम को कार्रवाई करने से रोकने का प्रयास किया। हालांकि टीम को कार्रवाई करने से रोक नहीं पाएं। पुलिस की सुरक्षा में लोकायुक्त टीम व आरोपी प्रबंधक को नर्मदापुरम लाया गया।
पहले भी दो रिश्वतखोर को पकड़ा चुका है किसान
गनेरा के किसान शिवनारायण पाल कुछ साल पहले 2 बार लोकायुक्त से रिश्वतखोर दो पटवारियों को पकड़ा चुका है। जिनमें से एक पटवारी को सजा भी चुका है। किसान शिवनारायण पाल बोले प्रबंधक राजकुमार का भाई हरिओम आज कार्रवाई के दौरान आया और हमें मारने की धमकी दी। मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। इसलिए मैं पुलिस से सुरक्षा की मांग करता हूं।
खबरें और भी हैं…