भोपाल निगम टीम पर हमला करने वाले का घर तोड़ा: हंगामे के बीच कार्रवाई, नेता प्रतिपक्ष-अतिक्रमण प्रभारी में नोक-झोंक; बोले- शर्म नहीं आती

Hindi NewsLocalMpBhopalAction Amid Uproar, Tussle Between Leader Of Opposition And Encroachment In charge; Said Don’t Be Ashamed

भोपाल11 मिनट पहले

राजधानी के न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले अल्ताफ पिता बन्ने खां के मकान पर शनिवार को जेसीबी चली। इस दौरान कांग्रेसियों ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। नेता प्रतिपक्ष जकी ने वसूली के आरोप लगाए और शर्म आने की बात कहीं। जवाब देते हुए अतिक्रमण प्रभारी शाकिब ने कहा कि आपको आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आती। हंगामे के बीच पुलिस के साए में कार्रवाई की गई।

20 अगस्त को न्यू मार्केट में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इसी दौरान अल्ताफ पिता बन्ने खां, एजाज, मनोज लोधी समेत अन्य लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रभारी शाकिब ने रोका, तो उन्होंने धमकी देते हुए झूमाझटकी की और लात-घूंसे भी मारे थे। इस बीच अतिक्रमणकारियों ने कुछ अन्य कर्मचारियों को भी पीट दिया था। इससे शाकिब समेत कई कर्मचारियों को चोटें आई थीं। मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने अल्ताफ व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को नगर निगम की टीम अल्ताफ के बाणगंगा स्थित मकान को तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची।

कार्रवाई के दौरान अल्ताफ के परिजन बाहर रहे। महिलाएं रोती रहीं।

कार्रवाई के दौरान अल्ताफ के परिजन बाहर रहे। महिलाएं रोती रहीं।

परिजन रोते रहे, कार्रवाई जारी रहीकार्रवाई के दौरान परिजनों को घर से बाहर कर दिया गया। अपने सामने मकान टूटता देख महिला रोती रही। हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए खासा पुलिस बल तैनात किया गया। कांग्रेसी और महिलाओं ने हंगामा किया तो पुलिस ने समझाया। नेता प्रतिपक्ष जकी भी कार्रवाई का विरोध जताने पहुंची। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया। काफी देर तक पुलिस के साथ भी उनकी नोंकझोंक हुई।

कार्रवाई से पहले घर का सामान बाहर निकालते परिजन।

कार्रवाई से पहले घर का सामान बाहर निकालते परिजन।

आप भी तो वसूली करते हो- जकीहंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष और अतिक्रमण प्रभारी के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। नेता प्रतिपक्ष जकी ने शाकिब से कहा कि आप भी तो वसूली करते हो। आपको शर्म नहीं आताी। इस पर शाकिब ने कहा- आपका तो शुरू से आरोप लगाने का काम है। आपको आरोप लगाते हुए शर्म आना चाहिए।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई।

एक दर्जन से ज्यादा केसजिस अल्ताफ का घर तोड़ा गया, उसके विरुद्ध टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाने में एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज होना सामने आया है। उसका वार्ड-25 के बाणगंगा में मकान है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया था।

अतिक्रमण प्रभारी को थप्पड़ मारा था20 अगस्त को न्यू मार्केट के हॉकर्स कॉर्नर में काफी देर तक हंगामा हुआ था। अल्ताफ, मनोज और एजाज ने विवाद शुरू किया। अल्ताफ ने शाकिब को थप्पड़ मारा। वहीं, क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा, राजीव व नावेद के साथ भी मारपीट और झूमाझटकी की गई थी। बाद में कर्मचारियों ने ही आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। अतिक्रमण प्रभारी शाकिब की रिपोर्ट पर पुलिस ने अल्ताफ, एजाज बैग और मनोज लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया था।

20 अगस्त को न्यू मार्केट में कार्रवाई के दौरान हुआ था हंगामा। इस मामले में अल्ताफ को पुलिस ने आरोपी बनाया था।

20 अगस्त को न्यू मार्केट में कार्रवाई के दौरान हुआ था हंगामा। इस मामले में अल्ताफ को पुलिस ने आरोपी बनाया था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!