सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान: यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों के चालकों को दिया प्रशिक्षण, नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाए, अन्यथा होगी कार्रवाई

Hindi NewsLocalMpDharTraffic Police Gave Training To The Drivers Of School Vehicles, Drive Vehicles Keeping In Mind The Rules, Otherwise Action Will Be Taken

धार7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस कड़ी में धार यातायात थाने पर स्कूली वाहनों के चालकों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के माध्यम से वाहन चालकों को प्रशिक्षण भी दिया गया तथा उन्हें महत्वपूर्ण नियमों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। ताकि सडक पर वाहन चलाते समय विशेष रुप से सावधानी रखें।

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजेश बारवाल ने कहा कि स्कूली बच्चों के परिवहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा इस संबंध में लापरवाही कि जाती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

चालकों को समझाइश देते हुए बारवाल ने कहा कि शैक्षणिक वाहनों की खिड़कियों पर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु नियमानुसार हौरिजोंटल बार लगे हो। साथ ही खिड़की पर परदे या काले कांच नहीं हो तथा वाहनों से विद्यार्थियों के उतरते व चढ़ते समय वाहन साइड इंडिकेटर चालू किए जाए।

ताकि दूसरे वाहन चालकों को दूर से ही स्कूली बस दिखाए दे। वहीं स्कूली बसों में बच्चें के बैग, टिफिन सहित पानी की बॉटल रखने की उचित व्यवस्था रहे, ऐसे वाहनों का ही संचालन किया जाए।

एलपीजी वाहन प्रतिबंधित

धार एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। धार के 10 से अधिक स्कूलों में वाहनों को चलाने वाले 100 चालक सहित परिचालक को प्रतिरक्षण यातायात विभाग द्वारा दिया गया है।

अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिलेभर में पुलिस विभाग द्वारा प्रमुख मार्गो में अनाउंसमेंट, पेंपलेट वितरण, वाहन रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश जिया जा रहा है।

वहीं शैक्षणिक संस्थाओं में भी विद्यार्थी को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम में बताया गया कि स्कूली बच्चों के वाहनों में एलपीजी ईधन का उपयोग नहीं किया जाए जो पूरी तरीके से प्रतिबंधित है, शहर में अभियान के दौरान अगर ऐसे वाहन दिखाए देते हैं, तो विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!