रीवा2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वरोजगार दिवस मनाया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम इंदौर में किया गया। इंदौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9.52 लाख युवाओं को 6081 करोड़ का हितलाभ बांटा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम रीवा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 155.75 लाख रुपए की राशि के ऋण वितरित किये गये।
उद्यम क्रांति योजना रीवा प्रथम स्थान परमुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि अब रोजगार के मायने बदल रहे हैं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर नीतियों में बदलाव से जहां एक ओर युवा स्वरोजगार स्थापना के लिये आगे आ रहे हैं। वहीं सर्वाधिक इन्वेस्टमेंट भी देश में आ रहा है। रीवा जिले को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में गत दो वर्षों से प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन विभागीय अधिकारियों व बैंकर्स को बधाई दी।
4443 हितग्राहियों को 100 करोड़ के ऋण स्वीकृतिपूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासन ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई योजनाओं व कार्यक्रम संचालित किये हैं। जिनका लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने रीवा जिले में 4443 हितग्राहियों को 100 करोड़ रूपये से अधिक राशि के ऋण स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताया। कहा कि जिले में लगभग 5000 छोटी.बड़ी यूनिटों में 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है।
….तो अशासकीय बैंकों पर होगी कार्रवाईमनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि हर हाथ को काम देने का सपना रोजगार दिवस के माध्यम से पूरा हो रहा है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सार्थक परिणाम आये हैं। मऊगंज में एमएसएमई एवं उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की आवश्यकता बताई। कहा कि जो अशासकीय बैंक शासन की योजनाओं में रूचि न लें उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
सभी ने साझा किए अपने विचारकलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि स्वरोजगार एवं रोजगार दिलाने के लिये जिला प्रशासन संकल्पित है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रदेश में रीवा जिला लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान पर है। यह विभागों व बैंकर्स के समन्वय से ही संभव हो सका है। कार्यक्रम को यूबीआई के सहायक महाप्रबंधक मार्कण्डेय यादव ने संबोधित किया। वहीं ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करने वाली महिला उद्यमी ज्योति त्रिपाठी ने अपने विचार व अनुभव बताये
100 करोड़ से अधिक राशि के ऋण स्वीकृतमहाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी तिवारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बताया कि चालू वर्ष में अभी तक 100 करोड़ से अधिक राशि के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। रीवा जिला मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में दूसरे वर्ष भी प्रदेश में अग्रणी है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े सहित विभागीय अधिकारी बैंकर्स व हितग्राही उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं…