11 वर्षीय छात्र की पानी में डूबने से मौत: रतलाम में स्कूल से छुट्टी के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया पांचवी का छात्र, पानी में डूबने से हुई मौत

Hindi NewsLocalMpRatlamAfter Leaving School In Ratlam, The Fifth Student Went To Bathe With Friends, Died Due To Drowning In Water

रतलाम9 मिनट पहले

रतलाम के डी मार्ट के समीप एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अजीत अपने दोस्तों के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था । जहां रास्ते में बरसाती पानी के गड्ढे में नहाते वक्त अजीत पानी में डूब गया। उसके दो अन्य साथियों ने रास्ते से गुजर रहे लोगों को आवाज लगाकर मदद मांगी। अजीत को पानी से बाहर निकालने वाले जावरा फाटक निवासी बबलू और उसके साथियों ने पेट से पानी निकालने की कोशिश भी की लेकिन अजीत की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

मदतगारों ने की कोशिश लेकिन नहीं बच सकी जान

मदतगारों ने की कोशिश लेकिन नहीं बच सकी जान

11 वर्षीय बालक की पानी के गड्ढे में डूबकर हुई मौत की यह दर्दनाक घटना प्रताप नगर बायपास डी मार्ट के समीप की है। जहां आज शाम पानी के पोखरनुमा गड्ढे में नहाने गए पांचवी कक्षा का छात्र अजीत पिता जितेंद्र दूरगामी की डूबने से मौत हो गई। मृतक अजीत अपने दोस्तों के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद इस गड्ढे में नहाने चला गया था। अजीत के डूबने के दौरान साथियों ने शोर मचाया तो रास्ते से गुजर रहे जावरा फाटक निवासी बबलू और उसके अन्य साथियों ने अजीत को निकालने की काफी कोशिश की। गड्ढे में तलाशने के अजीत उन्हें पानी में सिर के बल धंसा मिला। अजीत के पेट का पानी बाहर निकालने के साथ लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक अजीत के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!