CM शिवराजसिंह कुछ देर में इंदौर में: टाॅय क्लस्टर का शिलान्यास करेंगे, 80 करोड़ के निवेश के साथ 2 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


Hindi NewsLocalMpIndoreToy Cluster Will Be Laid, 2 Thousand People Will Get Employment With An Investment Of 80 Crores CM शिवराजसिंह कुछ देर में इंदौर में

इंदौर9 मिनट पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास करने जा रहे हैं। कार्यक्रम माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है। टॉय क्लस्टर की स्थापना औद्योगिक क्षेत्र रंगवासा-राऊ, स्थित 3.565 हेक्टेयर जमीन पर की जा रही है। इसमें लेदर, प्लास्टिक, वुडन, सॉफ्ट, क्लस्टर में फोम एवं एजुकेशनल टॉयस का निर्माण किया जाएगा। लघु श्रेणी की 20 यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इनमें पहले फेस में करीब 79.87 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा लगभग 2100 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के लोन मंजूर

इसी कड़ी में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन मंजूरी एवं वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है। इंदौर में कार्यक्रम के माध्यम से 75 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 466 करोड़ रुपए की मदद होनी है। मुख्यमंत्री प्रतीक के रूप में चयनित लाभार्थियों को लाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे। वे इंदौर के अलावा प्रदेश के चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जानिए कैसा होगा इंदौर का टॉय क्लस्टर

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!