अशोकनगर में धूप छांव जैसी स्थिति: बारिश का कोटा पूरा होने पर भी बढ़ी उमस, दोपहर में सताने लगी गर्मी

अशोकनगर42 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अशोकनगर में बारिश के पूरे मौसम में रुक-रुक कर पानी बरसा है। इसी के चलते बारिश का कोटा भी पूरा हो गया। ज्यादातर क्षेत्रों में अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान कोटा पूरा हुआ है। रविवार सुबह से धूप छांव जैसी स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से दोपहर के समय लोगों को गर्मी सताने लगी है। वहीं उमस भरी गर्मी के साथ दिन और रात के पारे में भी उछाल आया है।

दिन और रात के पारे में उछाल

अशोकनगर में लगातार तीन दिन तक बारिश का दौर थमने के बाद पारे में उछाल आने लगा है। हालांकि, शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बौछार हुई थी, लेकिन इससे भी कोई असर नहीं पड़ा। दिन का पारा बीते 3 दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक ऊपर बढ़ा है। 27 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं, रात के पारे में भी उछाल आने के बाद 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात के पारे में केवल 1 डिग्री सेल्सियस ही उछाल आया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!