डिंडौरी30 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रविवार को डिंडौरी जिले के शासकीय स्कूलों और छात्रावास में काम करने वाले सैकड़ों अंशकालीन भृत्य आप जिला अध्यक्ष के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है, और अपनी हक की लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया है। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि 15-20 सालों से लगातार आदिवासी विकास विभाग से संचालित स्कूलों और छात्रावासों में काम कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान में अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा कई अन्य कारणों को दर्शा कर हम लोगों को काम से निकाला जा रहा है।
आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से कोई आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण आने वाले समय मे आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। परिवार के भरण पोषण में भी दिक्कत होगी। अतः हमें पुनः काम पर वापस रखा जाए और कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मी प्रसाद श्याम, सुमन झारिया, सेवक राम,सरस्वती साहू, वंदना उसराठे, ममता, श्यामवती, दुर्गेश आयाम, गीता, मालती, महादेव, द्रोपती परस्ते, गया प्रसाद मार्को, भूपेंद्र मरावी, नरोत्तम यादव, राजेंद्र उरैती, सोनकली मार्को, मीसा बाई सहित तीन दर्जन से अधिक अंशकालीन भृत्य मौजूद रहे।
आप जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने अंशकालीन भृत्यों को आश्वस्त किया है कि उनके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
खबरें और भी हैं…