कमलनाथ का गिरिराज को चैलेंज, खुद चुनाव जीतकर दिखाएं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छिंदवाड़ा दौरे पर कहा था-मोदी फिर PM बनेंगे, इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा भी जीतेंगे


Hindi NewsLocalMpChhindwaraUnion Minister Giriraj Singh Said On Chhindwara Tour Modi Will Become PM Again, This Time Chhindwara Will Also Win Lok Sabha

छिंदवाड़ा2 मिनट पहले

3 दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में गिरिराज सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एयर स्ट्रिप पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीएम शिवराज के नारे और घोषणाओं से प्रदेश नहीं चलता है।

भारी बारिश से परेशान किसानों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता पहले से ही परेशान था और उस पर अतिवृष्टि से और परेशान है । लेकिन सीएम शिवराज मुआवजा की जगह सिर्फ नारेबाजी और घोषणा कर रहे हैं जिससे प्रदेश नहीं चल सकता।

गिरिराज को बोले- पहले खुद जीतकर दिखाएं

पिछले दिनों छिंदवाड़ा आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज के भाजपा द्वारा छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने और नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज खुद अगली बार जीतकर दिखाएं।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ में पत्रकारों के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कहा कि आज तय होगा कि कौन अध्यक्ष होगा जिसकी तारीख भी तय कर ली जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!