खंडवा में जीत का जश्न, आतिशबाजी VIDEO: घंटाघर पर बजे ढ़ोल, पड़ावा के डीजे पर इंडिया बल्ले-बल्ले

खंडवाएक घंटा पहले

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर जमकर जश्न का माहौल रहा। खंडवा में आतिशबाजी से लेकर ढोल-डीजे तक बजाएं गए। पड़ावा स्थित गणेश मंदिर पर प्रोजेक्टर से मैच देखा गया। जीत होते ही डीजे बजने शुरू हो गए। वहीं, घंटाघर पर ढ़ोल बजे। राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!