भोपाल में स्टूडेंट का दिल दहला देने वाला सुसाइड: दोनों हाथ को छिली तार से बांधा, प्लग में लगाकर झाड़ू से चालू कर दिया स्वीच; बी.फार्मा के लिए किया था रजिस्ट्रेशन


Hindi NewsLocalMpBhopalTie Both The Hands With A Stripped Wire, Put It In The Plug And Started The Switch With A Broom

भोपाल10 मिनट पहले

भोपाल में बी.फार्मा में एडमिशन का रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट के सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उसके सुसाइड के तरीके को सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। सुसाइड से पहले उसने दोनों हाथों को छिली हुई तार से बांधे। इसके बाद प्लग में तार को लगाकर झाड़ू से स्वीच चालू कर दिया। करंट लगने में उसकी मौत हो गई।

उसके परिवार वालों ने बताया कि उसका कॉलेज में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन हो चुका था। सोमवार को एडमिशन होना था। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है। वह परिवार का एकलौता बेटा था। रविवार को उसका पीएम हुआ।

रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि बिलकिसगंज, सीहोर का रहने वाला कुलदीप वर्मा पिता गजराज सिंह (20) इसी साल बीएससी की पढ़ाई पूरी कर वीएनएस कॉलेज में बी.फार्मा के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वह कृष्णा कॉलोनी नीलबड़ में रहता था। शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पहुंचे रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने गेट तोड़कर अंदर पहुंचे। कुलदीप जमीन पर मृत मिला। उसके दोनों हाथ में तार बंधे हुए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुलदीप ने हाथ में तार बांधकर उसे बिजली के प्लग से लगा दिया। इसके बाद झाड़ू से स्वीच चालू कर दिया। करंट से उसकी मौत हो गई। हालांकि छटपटाहट से प्लग से तार निकल गई थी। छात्र के पिता गांव में खेती करते हैं।

शाम को पिता से सब ठीक बताया26 अगस्त की शाम कुलदीप की पिता से बात हुई थी। उसने पिता से सबकुछ ठीक बताया था। उसने ऐसी कोई परेशान नहीं बताई जिससे कि कुछ संदेह हो। शनिवार सुबह पिता ने फिर फोन लगाया, लेकिन स्वीच ऑफ मिला। उन्होंने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने बताया कि वह ड्‌यूटी में हैं। ड्‌यूटी से जाकर वह देखते हैं। वह शाम को घर पहुंचे तो कुलदीप का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी जब वह नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई।

मेडिकल दुकान में कर रहा था जॉबकुलदीप के रिश्ते में भाई राज कुमार वर्मा ने बताया कि वह बीएससी की इसी साल पढ़ाई पूरी की थी। महीनेभर पहले ही वह भोपाल आया था। नीलबड़ में कमरा लेकर वह न्यू मैक्स अस्पताल के मेडिकल स्टोर में जॉब भी कर रहा था। उसने मेडिकल स्टोर के संचालक को फोन पर मैसेज कर शनिवार को छुट्‌टी ले ली थी। उसने मैसेज किया था कि उसे घर जाना है। इसलिए शनिवार को नहीं आएगा। एडमिशन के लिए उसने घर से 34 हजार रुपए भी मंगाए थे। जिसमें 10 हजार रुपए उसने रजिस्ट्रेशन के लिए जमा कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!