शासकीय महिला-पुरुष कर्मचारी का बनाया आपत्तीजनक वीडियो: वायरल करने की धमकी देकर लाखों वसूले, मामला दर्ज

शिवपुरी4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में शासकीय महिला कर्मचारी की अश्लील वीडियो बनाकर पिछले 6 महीने से निरंतर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस दौरान ब्लैकमेलरों द्वारा लाखों रुपये वसूल लिए गए इसके साथ ही शासकीय महिला शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब भी डाला गया। शिकायत के बाद पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ सहित ब्लैकमेल करने की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रवि रजक, दीपक गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, हेमंत और एक अन्य रोहित नामक युवक ने एक शासकीय महिला कर्मचारी व एक पुरूष कर्मचारी की बेहद निजी पलों की वीडियो बना लिया गया था। जिसके बाद आरोपितों के द्वारा ब्लैकमेल करना शुरू किया था। शिकायती आवेदन के अनुसार अलग-अलग तारीखों पर आरोपितों ने महिला कर्मचारी से लाखों रुपए ऐंठ लिए गए इसके अतिरिक्त आरोपितों ने महिला पर संबंध बनाने का दबाब भी बनाया गया। शिकायती आवेदन के अनुसार आरोपितों ने महिला-पुरूष को धमकी भी दी थी कि अगर वह उन्हें पैसा नहीं दिए तो वह उनका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे और उन्हें जेल भी भिजवा देंगे जिसके बाद महिला कर्मचारी ने डर और सामाजिक मर्यादा के डर से उन्हें लाखो रुपए भी दे दिए लेकिन आरोपितों की पैसों की भूंक बढ़ती गई जिससे परेशान महिला ने आखिरकार पोहरी थाना में पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

मकान तक रख दिया गिरवी

जानकारी के अनुसार पुरूष कर्मचारी को आरोपितों की डिमांड पूरी करने के लिए मकान तक गिरवीं रखना पड़ा इसके साथ ही मांग को पूरा करने के लिए एक प्लॉट तक बेचना पड़ गया। इसी दौरान आरोपितों की मांग को पूरा करने के लिए एक दूसरा प्लॉट बेचने की तैयारी की जा रही थी परन्तु इसकी भनक परिजनों को लग गई। दोनों के परिजनों ने मिलकर संबंधितों से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद मामला थाने में पहुंच गया।

इस पूरे मामले में पोहरी थाना जितेंद्र चंदेलिया का कहना है कि एक महिला ने पांच युवकों के खिलाफ खुद का एक पुरूष के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर हमने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!