Hindi NewsLocalMpRewaHealth Checkup Of High Risk Pregnant Women Will Be Done In Rewa, Blood Will Be Offered In The Camp
रीवा2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
रीवा जिले में गर्भावस्था के दौरान खून की कमी के कारण कई प्रसूताएं एनीमिया की शिकार हो जाती हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच ब्लॉक मुख्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की जांचे की जाएगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जांच उपरांत लगातार आवश्यक सलाह दी जाएगी।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शिविर में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं सोनोग्राफी की जाएगी। आवश्यक होने पर उन्हें निर्धारित मात्रा में खून चढ़ाया जाएगा। जिन गर्भवती माताओं में गंभीर रूप से खून की कमी पाई जाएगी। उनके स्वास्थ्य की जांच एवं खून चढ़ाने के लिए सभी विकासखण्डों में शिविर लगाए जाएंगे।
1 सितम्बर को गंगेव और जवा विकासखण्ड में
पहला शिविर गंगेव विकासखण्ड और जवा विकासखण्ड में 1 सितम्बर, मऊगंज विकासखण्ड और नईगढ़ी विकासखण्ड में 2 सितम्बर को लगेगा। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड और गोविंदगढ़ में 3 सितम्बर, सिरमौर विकासखण्ड और त्योंथर विकासखण्ड में 5 सितम्बर को शिविर लगाए जाएंगे।
समुचित उपचार सुनिश्चित करें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित बीएमओ शिविर के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिविर में प्रत्येक हाई रिस्क गर्भवती महिला की जांच एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
खबरें और भी हैं…