कैबिनेट आज: खनिज विभाग की वसूली 60 करोड़, ब्याज हो गया 150 करोड़ रुपए

भोपालएक घंटा पहले

कॉपी लिंकवसूली के लिए आएगी समाधान योजना। - Dainik Bhaskar

वसूली के लिए आएगी समाधान योजना।

राज्य सरकार खनिज विभाग में वसूली के लिए नई समाधान योजना लाने जा रही है। इसके तहत बकायादारों से 31 जनवरी 2010 के पूर्व की बकाया राशि में से ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा, यानी मूल राशि ही जमा करनी होगी।

खनिज विभाग को 60 करोड़ रुपए की वसूली करना है जिस पर 150 करोड़ का ब्याज लगाकर यह 210 करोड़ रुपए हो गई है। इस बारे में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रमुख मुद्दों में राज्य सरकार के पुराने 33 करोड़ रुपए के हेलीकाॅप्टर के कलपुर्जे 2.50 करोड़ रुपए में नीलाम किए जाने का अनुमोदन किया जाएगा।

यह होंगे प्रावधान

1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया राशि 5 लाख रुपए से कम है, उन पर ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा।1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया 5 लाख रु. से अधिक है, उन पर ब्याज 24 के बजाय 6 फीसदी की दर से वसूला जाए।ऐसी मामले जो कोर्ट में लंबित है, वहां राशि जमा होने पर मामला वापस ले लिया जाएगा। यानी इन मामलों में सरकार बकायादारों के खिलाफ कोर्ट में गई है, वे बकाया राशि जमा कर देते हैं तो सरकार कोर्ट से केस वापस ले लेगी।खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!