जूते के अंदर घुसा था 4 फुट लंबा सांप: जबलपुर में 3 दिन से दुकान में डाला था डेरा, रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा गया

जबलपुर37 मिनट पहले

4 फुट लंबा सांप जूते के अंदर घुसा हुआ।

जबलपुर में नेशनल हाईवे स्थित कुशनेर में दुकान संचालक अंकित जैन की दुकान में 3 दिन से सांप डेरा जमाया हुआ था। जिससे दुकान में अफरा-तफरी का माहौल रहता था। जिसके बाद दुकान संचालक ने सर्प विशेषज्ञों को सूचना दी। जहां दुकान में सांप को तलाशा गया। सांप काफी तलाशने के बावजूद भी नहीं मिल रहा था। वहीं देखा गया कि सांप जूते के अंदर घुसा हुआ था। जो कि 4 फुट का लंबा सांप था। सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक जूते के अंदर बैठा साफ दामन प्रजाति का था। जो ज्यादा जहरीला नहीं होता है। वही सांप को जूते से निकाल कर रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!