डिफेंस इक्विपमेंट इंडस्ट्री स्थापित कराने राजनाथ सिंह से मिलेंगे CM: इंदौर में 9 से 11 जनवरी 2023 को होगी ग्लोबल इंवेस्टर समिट, जानिए कहां बनेंगे नए औद्योगिक क्षेत्र

Hindi NewsLocalMpBhopalGlobal Investor Summit Will Be Held In Indore From 9 To 11 January 2023, Know Where New Industrial Areas Will Be Built

भोपाल2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

मप्र में जो उत्पादन हो रहा है उसकी प्रोसेसिंग भी प्रदेश में ही हो। इसके लिए कृषि, उद्यानिकी उत्पादों और खनिज उत्पादों की प्रोसेसिंग की यूनिट लगाने और जरूरी क्वालिटी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आयात प्रतिस्थापन में देश, विदेश के साथ अन्य प्रदेश से आ रही सामग्री की एसेम्बलिंग के लिए भी जरुरी व्यवस्थाएं की जाएं। ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक में कही। सीएम ने कहा मप्र में रक्षा उपकरणों के उद्योग की स्थापना के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करेंगे। औद्योगिक इकाइयों से संबंधित जो गतिविधियां लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में शामिल हैं, उनका क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

9 से 11 जनवरी तक इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

सीएम ने कहा प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 9 से 11 जनवरी 2023 को इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए विश्व के विभिन्न देशों में पदस्थ भारत के राजदूतों से सम्पर्क कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से विभिन्न देशों के निवेशकों को अवगत कराया जाए। साथ ही प्रदेश से विभिन्न देशों में भेजी जा सकने वाली सामग्री को भी प्रोत्साहित किया जाए। केन्द्र सरकार द्वारा भी विदेशों में प्रदेश की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय का सहयोग भी लिया जाए। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इंदौर भोपाल में बनेंगे नए आईटी पार्क

बैठक में प्रदेश को प्रमुख खाद्य तेल उत्पादक बनाने की कार्य-योजना, भोपाल और इंदौर में नए आईटी पार्क के विकास, फार्मा स्यूटिकल्स क्षेत्र के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चम्बल एक्सप्रेस-वे तथा नर्मदा एक्सप्रेस-वे की निकटता वाले क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता का आकलन कर उन क्षेत्रों में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर विमर्श हुआ। साथ ही खाद्य प्र-संस्करण, कपड़ा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक, परिधान और हॉर्डवेयर निर्माण जैसे श्रम सघन क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

इन क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल एरिया होंगे डेवलप

बैठक में अफसरों ने बताया कि भोपाल जिले के बैरसिया, सीहोर जिले के आष्टा और छिलेला, धार जिले का तिलदारा, जिला नरसिंहपुर, सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी और रायसेन के बगरोदा फेस-2 में नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य शुरू किए जाएंगे। बैठक में मेडिकल डिवाइस पार्क उज्जैन, आईटी पार्क-3 इंदौर, देवास में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और “एक जिला-एक उत्पाद” बायर-सेलर मीट के संबंध में भी चर्चा हुई।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!